Month: February 2014
-
ज़र्रे ज़र्रे में हिंदुस्तान
कही अल्लाह कही राम लिख देंगे ! इंक़लाब का तूफ़ान लिख देंगे !! जितना मर्ज़ी चाहे मिटा लो दुनिया वालो ! हम ज़र्रे ज़र्रे में हिंदुस्तान लिख देंगे !! ज़मीने बदल गई , आसमान बदल गए ! इक चादर में सोने वालो के मकाँ बदल गए !! इस बदलाव के नाम एक पैग़ाम लिख देंगे…
-
Love you sister
ये तुझसे कैसी यारी बहना, कैसी बेकरारी है, तू पास हो कर भी पास नहीं, ये कैसी लाचारी है तू मेरी बेबी डॉल है Baby, तू मेरी दुलारी है मीठी सी आवाज़ है तेरी, तू जहाँ में सबसे प्यारी है नन्ही सी गुड़िया थी तू, मेरे पास जब आती थी, तेरी बातें सुनते-सुनते, में भी…