Month: March 2018
-
नारी का सम्मान
हमको आज कथा बतलानि है, कुछ मर्दों को सीखलानी है। हमको आज अपनी औकात बतानी है, क्या है इनके पास जरा जो सब को आज बतानी है। हर मर्दों में हम की बातें हैं, नारी को निचा करने की ही बातें हैं। आज नारी का सम्मान चाहिए, ईनका पुरा अधिकार चाहिए। नारी खूद को भुल…
-
Kavita
कविता इस प्यारी सी जिंदगी में अपनी पहचान छोड़ जाती है किताबों के पन्नों पर रहकर भी हमें जीना सिखा जाती है एहसास इसका बस इतना ही है की एक युग बदल जाए हां ये कविता ,जहाँ होती है अपनी याद छोड़ जाती है बैरंग कागज पर बनने वाली रंगीन तस्वीर होती है जिंदगी को…
-
Kavita
कविता इस प्यारी सी जिंदगी में अपनी पहचान छोड़ जाती है किताबों के पन्नों पर रहकर भी हमें जीना सिखा जाती है एहसास इसका बस इतना ही है की एक युग बदल जाए हां ये कविता ,जहाँ होती है अपनी याद छोड़ जाती है बैरंग कागज पर बनने वाली रंगीन तस्वीर होती है जिंदगी को…
-
बेपनाह मोहब्बत
चिलमन कि आढ़ ले के सनम यू रूकसत हुए बेपनाह मोहब्बत बेपाक सारी कर गए। ख्याले गम की कश्ती निल समन्दर दूर तक बिच भवर हम फंसे वो दूर हम से चल दिए। रूखसार उनका बाखुदा दीदार रब से कम नही बन खुदा नवाजी बना किस ओर को निकल गए। है ढूंढता ये दिल उन्हे…