मेरे प्रभु श्री राम
बजा के ढोल नगाड़े , चारों दिशाओं में कर दो ये ऐलान । लंकापति को कर पराजित , देखो आ रहे अयोध्या , मेरे प्रभु श्री राम ।। नल-नील संग सुग्रीव बिभीषन, आ रहे वीर हनुमान । अनुज लखन माँ सीता संग , पधारे प्रभु श्री राम ।। माता कौशल्या...