देश हमारा कितना प्यारा कहलाता है हिंदुस्तान
भारत भी इसको कहते हैं मेरा भारत महान
आज़ादी के आन्दोलन को वर्षों तक कितने देशभक्तों ने खींचा
चंद्रशेखर ,भगत सिंह , सुभाष ने अपने खून से सींचा
गाँधी जी ने दे दी जान संवार के इस देश का ये बागीचा
इसीलिये तो इसमें यारो बसते हैं अपने प्राण
देश हमारा कितना प्यारा कहलाता है हिंदुस्तान
भारत भी इसको कहते हैं मेरा भारत महान
समय समय पे आज़ादी पर खतरे कितने आये
सबने एकजुट होके दुश्मन को सबक सिखलाये
कभी न सर उठा सके ऐसे नाकों चने चबवाये
हम एक थे एक ही रहेंगे ऐसी अपनी शान
देश हमारा कितना प्यारा कहलाता है हिंदुस्तान
भारत भी इसको कहते हैं मेरा भारत महान
आज देश को चंद लोग किस दिशा में मोड़ रहे हैं
भाईचारे के संबंधों को क्यों कर तोड़ रहे हैं
नीम बबूल को किसकी खातिर किसके लिए जोड़ रहे हैं
भूल शत्रुता आओ मिल गाए मित्रता के गान
देश हमारा कितना प्यारा कहलाता है हिंदुस्तान
भारत भी इसको कहते हैं मेरा भारत महान
MERA BHARAT MAHAN
Posted by sbansal
September 28, 2012
Add a comment