Sandesha Pak ke naam

Posted by
|

संदेशा पाक के नाम
काश्मीर पे हक़ जताने वाले,अपने गिरेबां में झांक ज़रा!
भारत को आंख दिखाने से पहले अपनी ताकत को आँक ज़रा!!
घात लगाये बैठा है जो तू घुसपैठ की ताक में!
अंदेशा भी नहीं तुझको की मिल जायेगा खाक में!!

संसार के भूगोल से ,तू इतिहास बन कर रह जायेगा !
कफ़न ओढ़े दफनाये कब्र की लाश बन कर रह जायेगा !!
सीमा पार करने वालों की अब टांग तोड़ दी जाएगी !
भारत की तरफ उठने वाली हर आँख फोड़ दी जाएगी !!

दान में मिली जमीन पर तू इतना अकड़ दिखाता है!
लाहौर करांची पर पकड़ नहीं, काश्मीर पे पकड़ दिखाता है!!
नापाक इरादे तेरे स्वप्न बन कर रह जायेंगे !
दुनिया के सामने अस्तित्व भी तेरे प्रश्न बन कर रह जायेंगे !!

अमेरिका ,जो तुझे अपने टुकड़ों पर है पाल रहा !
उदीयमान हिंद का आगे बढ़ना उसे भी अब शाल रहा !!
अभी वक़्त है,सबक ले तू पिछले युद्धों के अंजाम से !
कर ले सर परस्ती अब भी अपने देश के आवाम से !!

कब तक भूखा रहकर पैसे गोले -बारूद में लगाएगा !
जियो और जीने दो का मंत्र अपना ,तेरा भी भला हो जाएगा !!

Add a comment