★अमर जवान★
खड़े रहे वो जवान, भारत माता की शान में।
तभी तो है वो,हर बच्चे की जान में।।
सर्दी गर्मी बरसात,खड़े है वो तैनात।
क्या उनके बदले के लिए, कोई ना देगा साथ।।
आज नहीं आएगा कोई,देश भक्ति के नाम पर।
घर में बैठे हम सुरक्षित, सैनिकों की ढाल पर ।।
अपने मतलब के लिए तो,सभी लड़ जाते हैं ।
दंगे ,फसाद और सब मिलकर नारे लगाते हैं ।।
एक हाथ तो बढ़ाओ तो आगे, पूरा देश उठ आएगा ।
वह अमर शहीदों का बलिदान व्यर्थ ना कभी जाएगा।।
नारेबाजी से नहीं होगा, बदला यह कभी पूरा।
एक-एक खून की बूंद का, हिसाब करेंगे हम पूरा।।
पीठ पीछे वार के आगे,देंगे करारा जवाब।
आतंकवादियों को हम बताएंगे, यह है हमारे देश की बात।।
खड़े है वह पहरेदार के वेश में, तभी तो हम बैठे सुरक्षित अपने देश में।
हमें भी देना होगा साथ ,तभी यह देश होगा कामयाब।।
अमर जवान
by
Tags:
Leave a Reply