एक ऐसा देश हमारा है, जो सारे जहाँ से प्यारा है,
जहाँ धरती को माता कहते है, ऐसा देश ये न्यारा है,
मज़हब चाहे अनेक हो यहाँ, पर फिर भी एक ही नारा है,
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद का ही जयकारा है,
हर रोज़ जहाँ उत्सव होते है, नित दिन नयी हर्याली है,
जहाँ आज भी बैठ कर पूरा परिवार मनाता साथ मे दीवाली है,
जहा बड़े बड़े ज्ञानी और विद्वनो ने लिखे वेदांत है,
यह ऐसी अदभुद भूमि है, जहाँ हर दिल मे भगवान है,
चाहे कितनी भी भाषाएं हो, पर सब मे कुछ विशेष है,
जैसे किसी भी काम को करने से पहले, कहते श्री गणेश है,
आज आज़ादी से जो जी रहे हैं, उन वीरो का बलिदान है,
जिन्होने हस्ते-हस्ते दी, इस देश के लिए अपनी जान है,
जहाँ आज भी गुरु से भड़कर नही किसी का स्थान है,
वहाँ आज भी बडो की सेवा करना, दिया जाता ये ज्ञान है,
इस पवित्र भूमि के लिए, कुछ ऐसा करके दिखलाएँगे,
आओ सब मिलकर वादा करें दोस्तों, इस देश को आगे बढ़ाएँगे,
क्योंकि हम उन वीरो के वंशज हैं, जो इस देश के सितारे हैं,
अब समय आगया है, सिद्ध कर दिखलाने का,
कि सारे जहाँ से अच्छा है जो हिन्दुस्तान, हम भी उस ही के प्यारे हैं
जय हिन्द
एक ऐसा देश हमारा है जो सारे जहाँ से प्यारा है
by
Tags:
Leave a Reply