जान से भी ज्यादा जिन्होने तिरंगे
की हिफाज़त की ,
भूल कर अपना परिवार भारत
पर जान न्योछावर की |
भूल रहे है सारे उन वीर नोजवानों को ,
जिन्होंने
अपनी जान दे दी वतन की हिफाज़त को ।
हमेशा तैयार रहते है अपनी जान सीमा
पर लेकर
और हमें फुरसत नहीं मिलती अपने
फिज़ूल के कामों को ले कर ।
आज हम अपने घरों में सुरक्षित है
क्योंकि
सीमा पर हमारे जवान हैं।
सलाम करते हैं आज उनकी बहादुरी की,
जान से भी ज्यादा जिन्होंने तिरंगे
की हिफाज़त करे।
जान से भी ज्यादा जिन्होने तिरगे की हिफाज़त की
Posted by
December 20, 2020
Add a comment