तब हमारा भारत महान कहलाएगा !
जब जात धर्मभेद लोगों के मन से निकल जाएगा
हर एक इंसान जब मिलजुलकर रहेगा
तब जाकर हमारा भारत महान कहलाऐगा
जब हर एक इंसान शिक्षा प्राप्त कर पायेगा
तब देश हमारा अंधविश्वास से मुक्त हो जाएगा
तब जाकर मेरा भारत महान कहलाएगा
बेटियों को बोझ नहीं समझा जाएगा, हर कोई बेटे के साथ बेटी को भी अपनाएगा
बेटियों के साथ एक समान सुलूक और हक़ दिया जाएगा
तब जाकर मेरा भारत महान कहलाएगा
जब स्त्रियों के ही चरित्र पर सवाल उठाना बंद होजाएगा
बलात्कार और छेड़छाड़ को लेकर स्त्रियों की सुरक्षा को अहम् मानाजाएगा
तब जाकर मेरा देश महान कहलाएगा
जब कोई भी गरीब घर मैं भूके पेट नही सोऐगा
कानून जब आमिर गरीब सबके लिए समान रहेगा
तब जाकर मेरा भारत महान कहलाएगा
जब कहींपर भी कोई भी नागरिक भ्रष्टाचार नहीं करेगा
और हर कोई अपनी भूमि को साफ सूत्रा रखने को चाहेगा
तब जाकर हमारा भारत महान कहलाएगा
जब दहेज़ के नाम पर लोगों को लुटा नहीं जाएगा
और जब किसानों के आँखों से आंसू नहीं बहेगा
तब जाकर मेरा भारत महान कहलाएगा
जब धर्म के नाम पर कोई राजनेता लोगों को नहीं भड़काएगा
धर्म जाती के नाम पर आपस मैं मार पिट खून खराबा नहीं किया जाएगा
तब जाकर मेरा भारत महान कहलाएगा
— Pranil Gamre
Leave a Reply