ना आन दो, ना शान दो
मेरी रक्षा मे आज बस मतदान दो |
आज वक़्त है तुम्हारे पास, मेरे लिए कुछ करने का
ये वक़्त नई मैदान-ए-जुंग का, ये वक़्त है शांति से लड़ने का
विकल्प होंगे मार मिटने वाले, तो कुछ मुझे मिटाने वाले
ना बनो मौन मूर्ख तुम, बनो आवाज़ उठाने वाले
कहते हो भारत माँ मुझे, तो बस माँ जैसा ही सम्मान दो |
ना आन दो, ना शान दो
मेरी रक्षा मे आज बस मतदान दो |
ये वक़्त नई है सोने का,
ये वक़्त नया बीज, है बोने का,
इस वक़्त को यू ना बर्बाद कर
अपने सही मत से इस देश को आबाद कर
मेरी धार को संभाल ले जो,चुनकर ऐसी उचित एक म्यान दो |
ना आन दो, ना शान दो
मेरी रक्षा मे आज बस मतदान दो
वीर पथ है ये ना तुम रुकना कभी,
कितनी भी हो मुश्किले ना तुम झुकना कभी
ना चुनना भ्रष्टाचारी को
ना चुनना कोई अहंकारी को
चुनना मेरी सेवा हेतु सिर्फ़ ईमानदारी को
मैने क्या क्या नई दिया तुम्हे, तुम भी चुन कर, मुझे एक सुपूत महान दो |
ना आन दो, ना शान दो
मेरी रक्षा मे आज बस मतदान दो |
Leave a Reply