स्वतंत्रता दिवस आया है
खुशियों के दिन लाया है
आजादी का नया रंग लाया है
मेरे वतन में एक उमंग सा छाया है
सबसे महान देश मेरा है
जहां ना कोई हिंदू ना मुसलमान का मेला है
जहां लाखों सेनानियों का डेरा है
वही भारत देश मेरा है
देश को अपने सजाएंगे
चारों तरफ तिरंगा लहराएंगे
राष्ट्रगीत गाएंगे
आजादी का पर्व
पूरे गर्व से मनाएंगे
मेरा वतन
by
Tags:
Leave a Reply