वो अान है, वो मान है ,
वो देश का सम्मान है ,
लड़ रहे हैं जो, देश के लिए,
वो वीर जवान है।
किसी का बेटा,
किसी का पति,
किसी का पिता है।
अपनी मातृ भूमि का,
वो वीर जवान है।
ना धन ,ना दौलत,
ना सुख सुविधा की चाहत।
जिसे अपनी वर्दी पर गुमान है ,
वो वीर जवान है।
त्यागकर अपना घर परिवार,
खड़ा है जो सरहद पे।
लड़ रहे है जो ,
दुश्मनों को गोली के निशाने पे लेके,
अपनी ज़िन्दगी को मौत के हवाले करके।
बचा रहे को अपनी मातृ भूमि को,
वो वीर जवान है।
Leave a Reply