शीर्षक:- है यह कोरोना महामारी
है यह कोरोना महामारी, इससे जंग है जारी,
ना जाने कितने इससे ग्रसित हैं, कितनों ने गवायी अपनों की जान प्यारी,
है यह कोरोना महामारी,
रोका है इसने समय का चक्र, अपनों की यारी ठप है सारा काम काज दुनिया कैद है घरों में सारी,
यह है कोरोना महामारी जिस से जंग है जारी,
इस जंग में कौन जीतेगा सवाल है भारी, फिलहाल तो कोरोना ने मारी है बाजी,
है दुविधा कैसे जीतेगी मानवता (दुनिया) सारी, अभी तक तो सारी महा शक्तियां भी इससे हारी,
है यह कोरोना महामारी, जिस से जंग है जारी,
है यह संसार भर की वेदना, कोई तो उपाय होगा खोजना,
वरना मानव को और कीमत चुकानी होगी भारी,
कहीं और देर ना हो जाए यह महामारी विकट रूप ना दिखाएं,
हल करनी होगी समस्या सारी, है यह कोरोना महामारी इससे जंग है जारी,
पर क्या यह सब नया है, नहीं ……मानव ने पहले भी ऐसा बुरा वक्त सहा है,
आखिर मानव मस्तिष्क सब पर भारी है, इसके आगे ठहरी न कोई बीमारी है,
जीतेंगे हम फिर से, हारेगी यह महामारी है ,
है यह कोरोना महामारी इससे लगातार जंग है जारी,
Leave a Reply