Dard motivational poem

कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं, जिनकी आवाज़ नहीं होती,
कुछ सुख ऐसे भी होते हैं, जिनकी ख़ुशी नहीं होती,
ख़ुशी देती हैं मंजिले,पर रास्ते दर्द भरे होते है,
इसलिए हर किसी की ख्वाहिशें पूरी नहीं होती,
कुछ छू लेते हैं आसमान पंछी बनकर,
और किसी के होसलो में उड़ान नहीं होती !

चाँद के पास चांदनी तो है,
लेकिन रोशिनी ज्यादा चमकदार नही होती,
फूलो के पास खूबसूरती तो है,
पर ज्यादा दिनों की मेहमान नही होती,
इंतजार करती हैं कामयाबी,
पर उस तक पहुचना हर किसी के बस की बात नही होती,
इसलिए कामयाबी हर किसी के पास नही होती कुछ पहुंच जाते हैं,
कामयाबी तक भंवरा बनकर और किसी की कामयाबी किस्मत को स्वीकार नही होती,

उड़ने की ताकत पतगों के पास भी होती हैं,
लेकिन क़ाबलियत उसका सबसे बड़ा हथियार होती हैं,
किस्मत भी देती हैं साथ हमारा,
पर सबको अपने हुनर की पहचान नहीं होती हैं,
कुछ तोड़ देते हैं किस्मत की जंजीरे हथोडा बनकर,
और किसी के पास किस्मत से लड़ने की ताकत नही होती !
BY MANPREET GABA


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *