Month: May 2020

  • || इंसानकी हैसीयत ||

    || इंसानकी हैसीयत ||

    बस भूलने की कगार पर था तू, यह इंसानियत होती है क्या? एक अस्तित्वहीन जीवने दिखाया, हे इंसान तेरी हैसियत है क्या? बम और गोली के बलबूतेपर तू, छाती ठोक ठोक कर उछलता था। गिरगिटकोभी शर्मा आ जाए इस भांति, पल-पल रंग बदलता था। चल पड़ा था हैवानको सिखाने, देख मुझे हैवानियत होती है क्या?…

  • एक सवाल

    एक सवाल

    चर्चा होता है एक खिलौना का वह इश्क़ है क्या ? आँखो पर पट्टी होगी तस्वीर बन दूँगा ऐसा…….. तेरे साथ हुआ क्या? ख़ैर ……… .हक़ीक़त छोड़ तु सपनो में एक अक़्स छुआ था मुझे तूने महसूस किया क्या? चल……… तेरे-मेरे मत सोच दफ़न कर सवालों को आइने से पूछ ……. बिन वजह उसने तेरा…

  • Covid-19 फ़िलहाल कुछ ऐसा है

    Covid-19 फ़िलहाल कुछ ऐसा है

    हर एक मन में सवाल उठ रहा कथावाचन लगातार चल रहा साँसे थमी है एक आश बनकर ना कोई धंधा व्यापार चल रहा बंद पड़ी है खिड़कियाँ चबूतरा सुना साँझ कर रहा ज़िन्दगी एक बूँद पानी-सा है वह भी जलकर राख बन रहा चौकोने पेज जैसा दुनिया उसका उसे हीं बेच अपना पेट भर रहा…

  • एक डॉक्टर माँ की वीरता

    एक डॉक्टर माँ की वीरता

    एक डॉक्टर माँ की वीरता भोर हुई और मैं जागी, चूल्हे पे चाय चढ़ा दी थी। अस्पताल भी जाना था, सारी तैयारी कर ली थी । एक भय आया अंतर्मन में, बाहर एक दैत्य है खड़ा हुआ । क्या मैं इससे बच पाऊँगी, डर का सन्नाटा पड़ा हुआ।। बेटी की भोली प्यारी सी, सूरत देखी…

  • Kabhi socha hai

    Kabhi socha hai

    Kabhi socha hai Kya hoga jaab janage tere ghar se niklenge Kya hoga jaab tere apne teri rooh se na mil payenge Kabhi socha hai uss mehfill me jaane se pehle Kabhi socha hai tumne ye ghar se niklne se pehle Tumhari galti us katil ki jeet hogi Tumhari geet preet sarabjeet mitti me mallit…

  • Covid 19

    Covid 19

  • वीर शहीद

    पुलवामा के वीर शहीदों है तुझको शत-शत नमन तुम हो सच्चे वीर सपूत भारत माता के सच्चे बेटे हो इस धरा की रक्षा की खातिर सदैव कफन लपेटे हो तुम्हारी गौरव का जितना भी गुणगान करें वह सब कम ही होगा तुम्हारे अमर बलिदान पर जिसकी आंखें नम ना हो वह कायर बुजदिल ही होगा…