मां बेटे से दूर है कोरोना से मजबूर है।
भगवान ने किया इंसान का घमंड चूर है।
कहने को इंसान पास है पर भगवान अभी नाराज है।
इंसान ने प्रकृति को किया तार-तार है ।
इसलिए कोरोना बना यह काल है।
हे प्रकृति माफ कर इंसान के गुणों को साफ कर।
करुणा से मुक्ति दे इंसान को सर्वशक्ति दें ।
Leave a Reply