आया है स्वतंत्रता दिवस हमारा,
लाया है देश के नाम पैगाम यह प्यारा,
मिली है आजादी जिनके त्याग व बलिदान से,
शीश झुकाकर करें हम उनका अभिवादन गर्व और अभिमान से,
आया है स्वतंत्रता दिवस हमारा,
लाया है देश के नाम पैगाम यह प्यारा,
भगत जवाहर सुभाष गांधी ने देखा था मुक्त भारत का सपना,
उन सब की बलिदानी ने बनाया मुक्त भारत अपना,
खेतों में दिखलाई देती है स्वतंत्र भारत की लहलहाती फसलें,
घरों में बड़े-बुजुर्ग सुनाते रहते थे उनकी बलिदानी के किस्से पहले,
आया है स्वतंत्रता दिवस हमारा,
लाया है देश के नाम पैगाम यह प्यारा ।
देश के नाम पैगाम
Posted by
August 16, 2020
Add a comment