पूर्वजों की देन ये धरती

To my Mother Earth a Poetry Dedication
To my Mother Earth a Poetry Dedication

पूर्वजों की देन ये धरती ,
चलो इसको स्वर्ग बनाए I
स्वच्छ धरा बना कर हम ,
धरती को सुंदर बनाए I
इस धरा को जब हम माँ बुलाते हैं ,
तो क्यों इस जन्मदायिनी ,माँ धरती पर गंदगी फैलाते है I
जननी जन्म भूमि इतनी पावन तू थी ,
माफ़ करना हम नासमझो को ,जो हमने आपको प्रदूषित की I
यूँ तो हम सब पौरुष बुद्धिमता दिखा रहे हैं ,
पूरी दुनिया में अपना ध्वज लहरा रहे है I
लेकिन अपनी ही धरती को के आँगन को बंजर बनाये जा रहे हैं I

तो फिर चलो हम छोटे सैनिक ;
मिल – जुल कर माँ के संरक्षक बन जाये ,
प्रदूषण नामक शत्रु से माँ को मुक्त कराये I
गुज़ारिश और निवेदन आप सबसे करती हूँ ,
अपने स्कूल के प्रांगण से प्लास्टिक को मुक्त करें I
बंद करे प्लास्टिक का उपयोग बनाये अपनी धरती को स्वच्छ ;
यही संदेश जन – जन को पहुँचाना है ,
प्लास्टिक को हमारे वातावरण से मुक्त कराना है I
Ragini
Educator
Silver Oaks School


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *