पुलवामा के वीर शहीदों
है तुझको शत-शत नमन
तुम हो सच्चे वीर सपूत
भारत माता के सच्चे बेटे हो
इस धरा की रक्षा की खातिर
सदैव कफन लपेटे हो
तुम्हारी गौरव का
जितना भी गुणगान करें
वह सब कम ही होगा
तुम्हारे अमर बलिदान पर
जिसकी आंखें नम ना हो
वह कायर बुजदिल ही होगा
तुम डटे रहते हो सीमा पर
बनकर एक चट्टान
तनिक ना डिगते हो कभी
बुलंद है तुम्हारे अरमान
नापाक इरादे हैं दुश्मन के
करता है वह पीछे से वार
अपने शौर्य और पराक्रम से तुमने
किया हर बार उनका संहार
तुम्हारे अमर बलिदान की गाथा
जब भी गाया जाएगा
भारत माता होंगी प्रफुल्लित
दुश्मन का जर्रा जर्रा थर्राएगा
वीर शहीद
Posted by
May 12, 2020
Add a comment