वीरता की जो छवि दिखलाते,
वही है असली सुपूत कहलाते।
जान न्यौछावर जिन्हें करनी आती,
बलिदान करता दिल में वास,
जान कुर्बान करते राष्ट्र पर,
वही है असली सुपूत कहलाते।।
अपने से ज्यादा राष्ट्र को चाहते,
हर वक्त रहते तैयार ,
अपनी जान से ज्यादा करते अपने वतन को प्यार,
दुश्मन के सामने डट कर खड़ते,
मुसीबत से कभी न डरते ,
वही है असली सुपूत कहलाते।
अपने चमन को मंदिर मानते ,
करते सुरक्षा धर्म समान ,
वतन की सुरक्षा श्रेष्ठ धर्म ,
करते सुरक्षा जी जान से,
वही है असली सुपूत कहलाते।
दुश्मन से कभी न डरते ,
चाहे वीरगति को प्राप्त हैं करते,
चमन लगता जान से प्यारा,
करते हिफाज़त के लिए प्राण न्यौछावर,
वही है असली सुपूत कहलाते।
देश पर जान न्यौछावर करने सिखाते,
देश प्रेम की भावना जगाते,
हर वक़्त जागृत रहते,
वही है असली सुपूत कहलाते।
सुपुतो से तुम लो प्रेरणा,
अपनी जान कुर्बानी की,
देश भक्ति के लिए ,
बलिदान अपने प्राणों का।।
Leave a Reply