स्वततंत्रता दिवस के मौके पर एलान करते हैं ।
अपने देश के वीर जवानों को सलाम करते हैं ।।
स्वतंत्र हमें कराया, उन्हें सम्मान करते हैं ।
न्योछावर कर दी जान, उनका गुणगान करते हैं ।।
अपना देश महान, उसपर अभिमान करते हैं ।
देश के महान सपूतों को, कोटिश प्रणाम करते हैं ।।
हम देश की प्रगति के लिए, हरदम काम करते हैं ।
हम करते जाते काम, नहीं आराम करते हैं ।।
हम हैं हिन्दुस्तानी इसपर अभिमान करते हैं
शरहद पर मर-मिटने को हम तैयार रहते हैं
नापाक इरादे दुश्मन के हम कभी न सहते हैं
हम अपने सम्मान के खातिर मर मिट जाते हैं
अपने देश के दूश्मन से हम कभी न डरते हैं ।
हम हैं भारतवासी सबको प्रेम सिखाते हैं ।।
शांति भंग जो करना चाहे उसे सबक सिखाते हैं ।
शांति, अहिंसा, भाईचारे का, उसे पाठ पढ़ाते हैं ।।
Leave a Reply