bharat bhoomi

Posted by
|

अरे ओ भारत भूमि विशाल
मस्तक पे तेरे हिमाला है
हैं चरण धोती तेरी
हिन्द महासागर विकराल

दक्कन बढाती है तेरा मान
दक्षिण तेरा दैदीप्यमान
बंग भूमि तेरा अभिमान
उर स्थित विन्ध्य शोभायमान

देव भूमि है तेरा श्रृंगार
उत्तर प्रदेश ,कलिंगा और बिहार
रण कच्छ सौराष्ट्र मराठवाड़
राजस्थान की हो जय जय कार

मेरा कोटि कोटि नमन
करूँ मस्तक से स्पर्श चरण ।।

Add a comment