ये तुझसे कैसी यारी बहना, कैसी बेकरारी है,
तू पास हो कर भी पास नहीं, ये कैसी लाचारी है
तू मेरी बेबी डॉल है Baby, तू मेरी दुलारी है
मीठी सी आवाज़ है तेरी, तू जहाँ में सबसे प्यारी है
नन्ही सी गुड़िया थी तू, मेरे पास जब आती थी,
तेरी बातें सुनते-सुनते, में भी बच्ची बन जाती थी,
तेरे वो किस्से कहानियां, जाने क्यूँ तू सिर्फ मुझे सुनाती थी
तुझसे सिर्फ कुछ पल मिलने के लिए क्यूँ मैं तरस सी जाती थी
वो तेरी एक ख़ुशी के लिए भाइयों से लड़ना आज भी मुझे भाता है
तू इतनी दूर रहती है, फिर भी तेरे लिए “cousin” शब्द नहीं आता है
मेरे साथ मेरे पीछे पीछे घूमती, तू मेरी परछाई है
रबजी से मैंने कि थी प्रार्थना, दुआ में तू आयी है.
Love you sister
Posted by
February 11, 2014
Add a comment