कभी कभी मैं भी उदास होती हूँ
जीवन के हिसाब से निराश होती हूँ
वैसे तो जो होना है होकर ही रहता है
फिर भी कभी अपने तो कभी किसी
और के किये पर हताश होती हूँ
कभी कभी मैं भी उदास होती हूँ
कुछ चाहिए नहीं सबकुछ तो है पास
फिर भी किसी मंज़िल की तलाश होती हूँ
हाँ कभी कभी मैं भी उदास होती हूँ
Udaas
Posted by
October 2, 2020
Add a comment